

एटा–अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह की उपस्थिति में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह की उपस्थिति में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) का गहन निरीक्षण किया गया । साथ ही महोदया द्वारा पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में रिक्रूटों संग सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । निरीक्षण के दौरान एडीजी महोदया द्वारा प्रशिक्षण केंद्र की बुनियादी सुविधाओं, प्रशिक्षण प्रक्रिया, और प्रशिक्षुओं की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया, प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने वाले इंडोर व आउटडोर स्टाफ के साथ मीटिंग कर प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए प्रशिक्षण के स्तर, और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया, तथा एडीजी महोदया द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार, प्रशिक्षुओं को आधुनिक पुलिसिंग तकनीकों, साइबर अपराध, और कानून-व्यवस्था से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान करने पर जोर दिया गया । साथ ही पेयजल, स्वच्छता, आरटीसी बैरिक, भोजनालय, कैंटीन, ट्रेनिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर करने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन कीर्तिका सिंह, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी (UT) श्री अवनीश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री किशनलाल सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।