19 साल बाद फैसला आया और सभी 12 आरोपियों की सजा रद्द कर दी गई

मुंबई उच्च न्यायालय का शर्मनाक फैसला।

7 / 11 —2006 को हुए मुंबई ट्रेन विस्फोट की आतंकी घटना में 181 लोग मारे गए थे –

— 19 साल बाद फैसला आया और सभी 12 आरोपियों की सजा रद्द कर दी गई —

निचली अदालत ने 5 को मौत की सजा और 7 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी –लेकिन मुंबई हाईकोर्ट ने सबको बरी कर दिया —

वो दिन दूर नहीं जब न्याय पालिका पर नागरिकों का विश्वास ही उठ जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks