एंटी करप्शन टीम ने चकबन्दी लेखपाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम को कामयाबी मिली है। टीम ने चकबन्दी लेखपाल को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
पकड़े गए अभियुक्त हरीश कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी शिवपुरम तहसील सदर थाना कोतवाली सिविल लाइन जनपद बदायूं सम्प्रति चकबन्दी लेखपाल हैं।
शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुये अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार
निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में मुझ पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार
निवारण संगठन बरेली मण्डल बरेली के निर्देश पर ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक श्री बब्बन खां भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने टीम के अन्य सदस्यगण के साथ अभियुक्त हरीश कुमार पुत्र स्व ओमकार सिंह निवासी शिवपुरम तहसील सदर थाना कोतवाली सिविल लाइन जनपद बदायूं सम्प्रति चकबन्दी लेखपाल गजनेरा पर कार्रवाई की जा रही है।
चकबन्दी कार्यालय – III जनपद बरेली से रंगे हाथ पकड़े गये । शिकायतकर्ता बाबू राम नि0 ग्राम गजनेरा थाना भुता तहसील फरीदपुर जनपद बरेली के चक संख्या
773 की नाप करने एंव चक संख्या 411 का सन्दर्भ बनाने के एवज में चकबन्दी लेखपाल हरीश कुमार द्वारा
उत्कोच के रूप में रुपये 8,000/- उत्कोच की मांग करना उक्त उत्कोच को चकबन्दी लेखपाल श्हरीश कुमार द्वारावउत्कोच (रिश्वत) की धनराशि 8,000/- रुपये लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा जाना । अभियुक्त हरीश
कुमार सम्प्रति
चकबन्दी लेखपाल जनपद बरेली के विरुद्ध थाना सुभाष नगर जनपद बरेली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।वबरेली मण्डल बरेली का कोई भी पीड़ित व्यक्ति पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली के
मो0नं0 9454405475 एवं प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली इकाई /थाना के मो0नं0
9454401653 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks