
पलिया में भव्य शोरूम बनाकर शानदार टायरों की श्रृंखला देकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले (प्रभाकरण टायर्स )के स्वामी को भाजपा नेता ने किया सम्मानित
क्षेत्र के बहुत ही वरिष्ठ व्यापारी एवं क्षेत्र के बड़े किसान श्री भूपेंद्र सिंह नागरा(टोनी बाबू)ने पलिया शहर की व्यस्ततम स्टेशन रोड पर प्रभाकरण टायर्स के नाम से टायरों की बेहतरीन श्रृंखला का एक आधुनिक एवं भव्य शोरूम बनाकर पलिया क्षेत्र वासियों की सेवा करने के लिए समर्पित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है! जहां पर टायरों के साथ गाड़ियों के अन्य सामान भी बड़े शहरों की तरह सस्ते एवं थोक मूल्य में उपलब्ध है!आज समाजसेवी एवं भाजपा नेता रवि गुप्ता सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल के संस्थापक निरंकार प्रसाद बरनवाल,हिंदू युवावाहिनी नगर प्रभारी सक्षम शुक्ला ,समाजसेवी रोहित मिश्रा,समाजसेवी जैकी शर्मा के साथ प्रभाकरन टायर शोरूम पहुंचे! जहां पर सभी ने पलिया विधानसभा की सम्मानित जनता की ओर से अंग वस्त्र ओढाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर फर्म स्वामी श्री भूपेंद्र सिंह नागरा(टोनी बाबू)को सम्मानित कर व्यापारिक उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पलिया के नाम में चार चांद लगाने के लिए आभार व्यक्त किया! इस अवसर पर शोरूम के मैनेजर संजय एवं अजय मौर्या सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे! भाजपा नेता रवि गुप्ता ने बताया पलिया के लिए अच्छे काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का वह सदैव सम्मान करते रहेंगे!