
जल संरक्षण की प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही है – डॉ रामनरेश पाल
विश्व संरक्षण के लिए भू जल संरक्षण अति आवश्यक है – डॉ सेफालिका राय
चुनार मिर्जापुर। मंगलवार को भू-जल सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई वाराणसी,उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग, क्षेत्रीय अभिलेखागार,वाराणसी एवं सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार के संयुक्त तत्वावधान में पुरातत्व धरोहरों की मोबाइल फोटो प्रदर्शनी एवं पुरातत्व अभिरुचि व्याख्यान का आयोजन श्री हनुमान प्रसाद पौद्दार इंटर कॉलेज रामबाग चुनार मीरजापुर में किया गया।राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित धरोहरों की छायाचित्र प्रदर्शनी एवं क्षेत्रीय अभिलेखागर वाराणसी के द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी लगाई गयी। जिसमे मुख्य अतिथि डॉ सेफालिका राय विभाग प्रभारी अर्थ शास्त्र,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय चुनार ,सुरभि शोध संस्थान के प्रभारी अमित चतुर्वेदी, विवेक सिंह समाजसेवी के द्वारा माँ सरस्वती जी के फ़ोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ० राम नरेश पाल द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर किया गया। पुरातत्व विभाग के राजीव रंजन द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर अभिलेख प्रदर्शनी/चित्रकला प्रतियोगिता/निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता में कविता बाहो (कक्षा 10) प्रथम, क्विंगौसानलू (कक्षा 10) द्वितीय ,खामा खता (कक्षा 12 ) ने तृतीय स्थान,भुवनेश्वरी चौधरी (कक्षा 10) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
निबन्ध प्रतियोगिता में अंजली विश्वकर्मा (कक्षा 10) प्रथम, खुशबू सेठ(कक्षा 10) द्वितीय, पिंगला यादव(कक्षा 11) तृतीय स्थान एवं रोशनी सोनकर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ० शेफालिका रॉय,अमित चतुर्वेदी एवं क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी डॉ० राम नरेश पाल ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि डॉ सेफालिका राय ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।कार्यक्रम में रूपेश झा, अभिषेक सिंह,रवि प्रकाश,रविकांत सिंह, नीरज पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे।