
भमोरा, बरेली :: थाना भमौरा के ग्राम चांढ़पुर से कैमुआ में नाले का निर्माण चल रहा है ठेकेदार ने कच्ची ईंट व रेता सीमेंट की जगह नदी का रेता नाममात्र के लिए सीमेंट लगा रहा है। गांव के लोगों ने ठेकेदार से कहा कि सही सामग्री लगाओ तो ठेकेदार कहने लगा कि मैं अपनी मर्जी से लगाउंगा आपको जिससे शिकायत करनी है कर दो ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। देखना यह है कि अब शिकायत का क्या असर होता है नाला एक महीने में ही टूटने लगा है शिकायत करने वालों में सुरेंद्र यादव, वीरपाल यादव, सचिन यादव, सुरेश यादव, इकबाल हुसैन, शवाब हुसैन मुजाहिद, राजवीर यादव, विशाल शर्मा, आरिफ अंसारी आदि लोगों ने की है।