
मैनपुरी
फिर जिम्मेदार कौन है,
जिला, मैनपुरी, कुरावली पंजाब नेशनल बैंक, मे ग्राम नौगांव की सुधा चौहान, का खाता चल रहा है,जिसमे उनके खाते मे मौजूद 22,सौ 95,रू,गायब है,अपने बैंक खाते मे मौजूद धनराशि की उम्मीद लेकर सुधा चौहान जब वहां पैसे निकालने पहुंची तो खाते से सारे पैसे गायब थे,मात्र89,पैसे शेष बचे थे जब वहां मौजूद कर्मचारियों व मैनेजर से सुधा ने आप बीती बताई तो पहले उनसे कहा गया आप एक एप्लिकेशन देदो,उसके बाद एक जिम्मेदार सीटपर बैठे मेनेजर का बयान था अब मै क्या कर सकता हूं, अगर आप कुछ नहीं कर सकते हैं, तो आपकी बैक की क्या जिम्मेदारी है पर सवाल जरूरी है कि आखिर बैंक मे फिर आपकी भूमिका क्या है,पीड़ित पब्लिक के लिये।जो आपकी मौजूदगी मे इस तरह की घटनाएं हो रही है,आपने तो हाथ झाड़ लिये अपनी जिम्मेदारी से लेकिन एक गरीब महिला जो अपने पैसों के अनुसार खाथी थैले मे कुछ सामान की उम्मीद लेकर गई थी इस महंगाई के दौर मे जो खाली हाथ मन मसोसकर लौट आई यह छोटी सी धनराशि एक गरीब के लिये बहुत बड़ी है।
आपको इस बैंक की पासबुक पर खातों का विवरण और पैसों की राशि के लिखित नम्बर दिखाती हूं कि किताब मे कुछ पता ही नही चल रहा है,प्रिंट का इसमे एक बड़ी बैंक की साजिश की तरफ इसारा जरूर कर रहा है।