
यूपी के कानपुर में 161 पुलिसकर्मी गायब, खोजने में जुटा महकमा, परिवार वाले भी नहीं दे रहे कोई जवाब
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जोन, पुलिस लाइन, यातायात शाखा और कार्यालयों में तैनात कुल 161 पुलिसकर्मी पिछले कई हफ्तों और महीनों से बिना सूचना के ‘गायब’ हैं. इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर वापसी के लिए विभाग द्वारा दो-दो बार उनके गृह जनपदों में पत्र भेजे गए, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया.
इस बारे में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि जो पुलिसकर्मी बिना पूर्व सूचना के लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं, उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाती है. वर्तमान में अनुपस्थित कर्मियों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है.
यदि जल्द ही संबंधित कर्मी वापस नहीं लौटते, तो उनके विरुद्ध निलंबन या सेवा समाप्ति जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पुलिस विभाग में छुट्टी लेना कभी आसान नहीं रहा है. कई बार पारिवारिक या स्वास्थ्य कारणों से पुलिसकर्मी मानसिक और सामाजिक दबाव में रहते हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे बिना सूचना दिए महीनों तक लापता रहें.