दरगाह हज़रत अमीर अबुल उला रहमतुल्लाह अलैह के 386 वें उर्स के मौके पर व्यवस्थाओ को लेकर दिया ज्ञापन

आगरा,दरगाह हज़रत अमीर अबुल उला बाज़ार कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने उर्स की व्यवस्थाओ को लेकर जिलाधिकारी आगरा को दिया ज्ञापन

01 अगस्त 2025 से दरगाह हज़रत अमीर अबुल उला रहमतुल्लाह अलैह का 386 वाँ उर्स शुरू होने जा रहा है उर्स मे साफ साफाई व अन्य व्यवस्थाओं / समस्याओं जल भराव की स्तिथि को लेकर मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने जिलाधिकारी आगरा से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा है

मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने जिलाधिकारी आगरा को अवगत कराया कि उर्स के मौके पर लगने वाले मेले मे दुकानदारों से गुण्डा तत्व जबरन लठ के बल पर अवैध चौथ वसूली करते है तथा चौकी प्रभारी थाना न्यू आगरा की मिली भगत से कब्रिस्तान मे कब्रों के ऊपर अवैध हलवा पराठे की दुकाने व झूले लगवा देते है

दरगाह हज़रत अमीर अबुल उला बाज़ार कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने जिलाधिकारी आगरा से अवैध चौथ वसूली रोके जाने अवैध झूले व दुकानात कब्रों पर लगने से रोके जाने का निवेदन किया है तथा दरगाह परिसर के आस पास सड़क के गड्डे भरकर साफ साफाई स्ट्रीट लाइट लगवाने एवं शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल की व्यवस्था किये जाने का निवेदन किया है

जिलाधिकारी आगरा ने उपरोक्त प्रकरण मे तत्काल सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया है तथा गुण्डा तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है

Mohd kamil abul ulai

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks