जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

महिला संबंधी अपराधों, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस व धर्मांतरण आदि के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के दिए सख्त निर्देश

बरेली, 21 जुलाई :: आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि सरकारी वकील पूरी तैयारी के साथ केस को लड़े और परफार्मेंस का डाटा प्रस्तुत करें उसके आधार पर समीक्षा होगी। गवाहों के पक्षद्रोही होने पर भी कार्यवाही की जाये। प्रत्येक केस जिसका निर्णय हमारे पक्ष में नहीं उनमें अपील जरूर की जाए और प्रकरणों की वर्तमान कार्यवाही से भी अवगत कराया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एनडीपीएस के प्रकरणों में जो अभियुक्त पकड़े जा रहे हैं उन्हें सजा नहीं हो पा रही है यह स्थिति बहुत गम्भीर है। उन्होंने एनडीपीएस के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए सघन कार्यवाही करने तथा जो जमानते स्वीकृति हुई हैं वह किन कारणों से स्वीकृति हुई हैं उसका विवरण उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए गए जिससे उसकी समीक्षा की जा सके।

बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न मामलो के टॉप टेन केस चयनित किए गए थे उसमें एक में भी सजा नहीं हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपराधियों को सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए। तामिला के सापेक्ष 50 प्रतिशत ही साक्षी उपस्थित होने पर, वीसी के माध्यम से भी गवाही कराये जाने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्देश दिये गये कि महिला संबंधी अपराध, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस व धर्मांतरण आदि के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, एस0पी0 क्राइम मनीष चंद्र सोनकर, ए0डी0जी0 क्राइम सहित शासकीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks