
चुनार। क्षेत्रीय पुरातत्व विभाग वाराणसी संस्कृति विभाग व सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार के संयुक्त तत्वावधान में भू-जल सप्ताह के अन्तर्गत दो दिवसीय ‘घटता जल स्तर, कारण व निवारण बिषयक’ निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ मुख्यअतिथि राजकीय महाविद्यालय की हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डा कुसुमलता , सुरभि शोध संस्थान के प्रभारी अमित चतुर्वेदी व समाज सेवी विवेक सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षित धरोहरों की छाया चित्र, प्रदर्शनी एवं क्षेत्रीय अभिलेखागार वाराणसी के द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी लगाई गयी। इस दौरान राजीव रंजन, प्रदीप कुमार, रुपेश झां, अभिषेक, विनोद यादव, रवि प्रकाश, मिथुन, रविकान्त आदि उपस्थित रहे।
