जनपद कासगंज

थाना सहावर पुलिस द्वारा मारपीट कर वसूली करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । पुलिस अधीक्षक कासंगज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज श्री राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहावर पर दिनाँक 19-03-2025 को वादी से मारपीट कर वसूली करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 182/25 धारा 115(2)/ 352/ 351(3)/ 308(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की गयी जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभि0 नीतू उर्फ अजय पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम बोंदर थाना सहावर जनपद कासगंज को आज दिनाँक 21-07-2025 को ग्राम बोंदर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभि0 का विवरण-
- नीतू उर्फ अजय पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम बोंदर थाना सहावर जनपद कासगंज ।
आपराधिक इतिहास अभि0 नीतू उपरोक्तः-
1.मु0अ0सं0 356/24 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज
2.मु0अ0सं0 07/22 धारा 13 जी एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज
3.मु0अ0सं0 120/2020 धारा 308, 323, 325, 504, 506 थाना सहावर जनपद कासगंज
4.मु0अ0सं0 414/2020 धारा 323/504/506 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज ।
5.मु0अ0सं0 182/25 धारा 115(2)/352/351(3)/308(4) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज ।
6.मु0अ0सं0 390/12 धारा 279/337/504 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज ।
पुलिस टीमः-
- श्री प्रवेश राणा प्र0नि0 थाना सहावर जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।