
*#Etah…* *छह परीक्षा केंद्रों पर अयोजित हुई पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा* *◾598 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे* पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा शनिवार को छह परीक्षा केंद्रों पर निर्विघ्न संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा की प्रथम पॉली में 505 और द्वितीय पॉली में 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पॉलिटेक्निक स्कूल के प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश ने जानकारी दी कि प्रात: पॉली में प्रवेश परीक्षा के लिए 1598 परीक्षार्थी जिले में आवंटित हुए। उसमें से 505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह प्रथम पॉली में 1093 परीक्षार्थियों ने राजकीय इंटर कॉलेज एटा में प्रवेश परीक्षा दी। दूसरी पॉली दोपहर दो से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई। दूसरी पॉली में आवंटित 275 परीक्षार्थियों में से 93 अनुपस्थित रहे। दूसरी पॉली में 182 परीक्षार्थियों ने सहभागिता की। सभी परिक्षाकेन्द्रों पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।