जनपद कासगंज

थाना सहावर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद । पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा दिनांक 20.07.2025 की देर शाम अभियुक्त पप्पू पुत्र राजपाल उर्फ रक्षपाल निवासी ग्राम भिलौली थाना सहावर जनपद कासगंज को चमन ईट भट्ठा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर मु0अ0सं0 410/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार अभि0 का नाम-पताः-
*पप्पू पुत्र राजपाल उर्फ रक्षपाल निवासी ग्राम भिलौली थाना सहावर जनपद कासगंज ।
बरामदगी –
*20 क्वार्टर अवैध देशी शराब
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं- 339/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहावर जनपद कासगंज ।
2.मु0अ0सं- 410/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहावर जनपद कासगंज ।
पुलिस टीमः-
*श्री प्रवेश राणा प्र0नि0 थाना सहावर जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।
MEDIA CELL, KASGANJ POLICE