
इस उपाय को एक साथ एक दिन अधिकांश अखबारों, न्यूज चैनल, आनलाईन न्यूज पोर्टल, पत्रिकाओं इत्यादि-इत्यादि में प्रकाशित करना होगा इसे सीधे अर्थ में बताऊ तो सभी को एक साथ लागू करना होगा यदि सिर्फ एक ने करा तो सरकार उसे राजनैतिक दांव-पेंच में निष्क्रिय कर देगी
एक साथ कम से कम 100 प्लेटफार्म पर प्रकाशन होना चाहिए
इस प्रकाशन के माध्यम से अलग-अलग मीडीया प्रकाशन व सामुहिक रूप से भारतीय मीडिया देश की जनता को लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के नाते एक उपहार देगा जो उसकी सरकारी विभागों में चक्कर काटने की समस्या को खत्म कर देगा
यदि इसकी शुरूआत स्वतन्त्रता दिवस यानि 15 अगस्त से करी जाये तो लोकतन्त्र के लिए ऐतिहासिक व नये युग की शुरुआत होगी*
*आप इस तरह के 100 प्लेटफार्म के सम्पर्क में हैं *संकलित रूप से भारतीय* मीडिया दिखना व लगना चाहिए
मुझे कोई भी एक अखबार आनलाईन अपलोड करने का शार्ट वीडियो चाहिए व इसके बाद अपलोड सक्सेस होने पर* आने वाले मैसेज की फोटो चाहिए अखबार व प्रकाशन पीडीएफ वाले फोर्मेट में अपलोड हो तो उसकी सही रूप से अपलोड होने की पुष्टि का प्रमाण चाहिए ताकि ऐरर व फोन्ट मेटर के नाम पर सरकार पल्टी न मारें तो कहना