
एटा, 21, जुलाई 2025 आज पूर्व राज्यसभा सांसद सत्या बहन जी के कैंप कार्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारीयों, नवनियुक्त,एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों की एक बैठक शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कि कांग्रेस
पूर्व विधायक बृज जोन के कोऑर्डिनेटर विवेक बंसल मुख्य अतिथि के रूप में, शहर के कोऑर्डिनेटरशिवशीष तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विवेक बंसल जी ने कहा कि हम आपके बीच संगठन सृजन के संबंध में आपसे वार्ता करने आए हैं और संगठन सृजन से ही नई ऊर्जा का संचार होगा और संगठन सृजन से ही संघर्ष का रास्ता निकलेगा और संघर्ष से सत्ता का रास्ता निकलेगा तथा सभी कांग्रेसियों से अनुरोध है कि आगामी 25 जुलाई तक ब्लॉकों के गठन वार्डों के गठन में सक्षम पदाधिकारी का सहयोग प्रदान करके संगठन खड़ा करने का काम करें।
एटा शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा जल्द ही प्रत्येक वार्ड में बैठक करके नए लोगों को संगठन में मौका दिया जाएगा
आज बैठक में पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी पूर्व शहर अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा सेवा दल के वरिष्ठ नेता अरुणेश गुप्ता जलेसर के पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ गीता सिंह राजपूत युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवेश राजपूत मुन्नालाल पाथरे भोला गुप्ता चंद्रकांत गांधी दिनेश मिश्रा शिवगत उल्ला खान
सुनील गौतम नेमा दिवाकर निर्मला दिवाकर रुखसाना बेगम ओमप्रकाश तोमर जितेंद्र सिंह संजीव गुप्ता पंकज गौतम राम रतन वाल्मीकि देवेंद्र लोधी फैज खान आनंद फौजी आमिर अली हीरा पाराशर आकाश पाराशर दिनेश कुमार अमित कुमार सोहनलाल योग गुरु सिद्धार्थ शिव मोहम्मद हनीफ प्रियांशु पाराशर आदि लोग उपस्थित थे