जयपुर से बड़ी खबर छठे दिन समाप्त हुई आयकर छापेमारी

जयपुर से बड़ी खबर छठे दिन समाप्त हुई आयकर छापेमारी

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र वापस लौटी आयकर अधिकारियों की टीमें
राजनीतिक दलों को चंदे, फर्जी चिकित्सा खर्च, बच्चों की फर्जी ट्यूशन फीस,
मकान किराया आदि की रसीदों से आयकर छूट फर्जीवाड़ा मामला
राज्य की अन्वेषण शाखा ने राजस्थान में जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बिजयनगर, बेगूं,
अलवर, अजमेर के साथ मध्य प्रदेश के अलीराजपुर व महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मारे छापे
मध्य प्रदेश में अलीराजपुर की भारतीय सामाजिक पार्टी और
महाराष्ट्र के औरंगाबाद की युवा भारत आत्मनिर्भल दल के कर्ताधर्ताओं व कार्यालयों पर छापेमारी
मध्यप्रदेश में किसान और महाराष्ट्र में शिक्षक निकला पार्टियों का कर्ताधर्ता
विश्वस्त सूत्रों ने दी अहम जानकारी
दोनों ही राज्यों में चार्टर्ड अकाउंटेंट निकले पार्टियों के असली संचालक
मुख्य कार्य कमीशन पर चंदे की रसीदें जारी करना
3 से 6 फीसदी कमीशन पर जारी होती थी चंदे की रसीदें
अधिकतर मामलों में वेतनभोगी, व्यक्तिगत करदाता और
HUF ने उठाया चंदे पर छूट का लाभ
दोनों पार्टियों के बैंक खातों में हुआ करोड़ों के चंदे का लेनदेन
छापेमारी में 500 करोड़ के बोगस चंदे का हिसाब पकड़ने का दावा
छापेमारी में करीब 13 लाख की नकदी और
अनेक दस्तावेज व डिजिटल उपकरण किए जब्त
अब फर्जी चंदे व रसीदों से आयकर छूट पाने वाले करदाताओं पर कार्रवाई की तैयारी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks