
ब्रेकिंग — श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर एटा में वर्षा का कहर,…..बम बम भोले के भक्तों पर बे – असर !! श्रावण मास के दूसरे सोमवार की प्रातः से ही इंद्रदेव द्वारा एटा शहर में वर्षा के कहर को जहां प्रारंभ किया गया तो वहीं महादेव के भक्त हैं कि उनकी बम बम भोले की शक्ति के आगे वर्षा का कहर बे – असर होता दिखाई दे रहा है ! जनपद कासगंज के पवित्र तीर्थ स्थल महाकवि तुलसीदास की जन्मस्थली एवं भगवान विष्णू के बराह अवतार सोरो की पवित्र धरा पर स्थित लहरा गंगा घाट एवं सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जी की तपस्थली कछला गंगा घाट से पवित्र गंगाजल को अपनी अपनी कावड़ में भरकर दूरस्थ स्थलों पर विराजमान शिवलिंगों का अभिषेक करने के लिए भोले के भक्तों का जोश आज हो रही घनघोर वर्ष में देखते ही बनता है ! भोले के भक्तगण निरंतर हो रही वर्षा को शिवजी की जटाओं से निकली मां गंगा का स्वरूप मानकर उसमें भीगते हुए आनंदित होकर आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर जगह-जगह गंगाजल से प्रभु का अभिषेक कर रहे हैं !