
बरेली, फरीदपुर :: वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को तहसील फरीदपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने तहसील प्रांगण में वन विभाग द्वारा आयोजित एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत पीपल का पेड़ लगाकर पौधारोपण किया । इस दौरान एसडीएम फरीदपुर मल्लिका नाम तहसीलदार सुरभि राय ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी ऋषि ठाकुर, विजय सिंह, विक्रम चौधरी एवं तहसील का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।