आगरा Big ब्रेकिंग…

आगरा में धर्मांतरण के खुलासे का मामला,
मीडिया के सामने आए दोनों बहनों के पिता,
पिता ने बताया दोनों बेटियों के जाने का सच,
2021 में बड़ी बेटी जो एमफिल की कर रही थी तैयारी उसका पहले किया गया ब्रेन वॉश/पिता,
बड़ी बेटी हिंदू धर्म का लगातार कर रही थी विरोध,
हिंदू धर्म को बताती थी खराब,फिल्म द केरला स्टोरी की तरफ बना दिया था पूरा माहौल,
कश्मीर में ही बेटी के धर्मांतरण के बाद निकाह की थी तैयारी/पिता,
सायमा नाम की युवती भी आगरा के खंदारी से कर रही थी पढ़ाई,
पढ़ाई के दौरान ही सायमा से मिली थी बेटी,
छोटी वाली बड़ी बहन के साथ रहती थी इसी दौरान छोटी बेटी का भी ब्रेन वॉश कर ले गई थी बड़ी बेटी साथ।
बाइट- अनिल भाटिया/पिता।