
मीरजापुर: जमालपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मीरजापुर, उत्तर प्रदेश: मीरजापुर जिले की जमालपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की है।
जानकारी के अनुसार, कन्हैया लाल विश्वकर्मा निवासी लठिया सहजनी, थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर ने जमालपुर थाने में एक लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ कुछ नामजद अभियुक्तों ने मारपीट की, जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस तहरीर के आधार पर, जमालपुर थाना में मुकदमा अपराध संख्या-109/2025 धारा 352, 351(3), 110, 115(2) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
जनपद मीरजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चुनार क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जमालपुर थानाध्यक्ष को अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इन निर्देशों के क्रम में, जमालपुर थाने में पंजीकृत उक्त मुकदमे में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए, उप-निरीक्षक आशीष कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। उन्होंने थाना जमालपुर क्षेत्र से इस घटना से संबंधित एक अभियुक्त सुरेश विश्वकर्मा पुत्र स्व. श्रीरामा विश्वकर्मा निवासी लठिया सहजनी, थाना जमालपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं 352, 351(3), 105, 115(2) बीएनएस के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।