
एटा,लोधी वीरांगना अवंती बाई जी का जन्म जयंती समारोह के उपलक्ष्य में एटा ब्लॉक शीतलपुर में कमेटी बैठक
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जन्म जयंती समारोह 16 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक एवं उद्योगपति अमर सिंह राजपूत जी के नेतृत्व में
कमेटी के अध्यक्ष अमर राजपूत ने कमेटी से जुड़े सभी लोगों से बात चीत कर कार्य आगे बढ़ाया
मीटिंग के उपरान्त बेसिक शिक्षा में अपनी सेवाएं दे रहे मित्रवत भाई अजय राजपूत जी का जन्मदिन कमेटी बैठक में ब्लॉक शीतलपुर में मनाया गया
पत्रकार लोधी दीपेश राजपूत की मौजूदगी में लिए गए छायाचित्र ब वीडियो ब्लॉक शीतलपुर एटा
इस अवसर पर उपस्थित अमित राजपूत जी, लोधी दीपेश राजपूत, अशलेश लोधी, विपिन लोधी, राजेन्द्र लोधी रामनगर, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद लोधी, सोशल मीडिया प्रभारी सर्वेश लोधी, सर्वेश सभासद, अध्यापक अजय राजपूत, मोरन सिंह प्रधान, अमर राजपूत करतला, नाथूराम प्रधान जी शिव स्वरूप लोधी मानपाल वर्मा सिंह एवं प्रधान पूर्व अध्यक्ष ब समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे