
कासगंज,मंगल पाण्डेय को याद किया गया
देश की स्वतंत्रता के लिए 1857 के आन्दोलन के क्रान्ति वीर मंगल पाण्डेय की जयंती कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक मनाई । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल , माला अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने उनके बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ मंगल पाण्डेय ने उनके अत्याचारों के प्रति विद्रोह की आवाज को यदि नही उठाया होता तो प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत भी न हुई होती । इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य मुनेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट तथा राज कपूर बाल्मीकि ने जिला कांग्रेस कैम्प कार्यालय , गांधी मूर्ति , कासगंज पर मंगल पाण्डेय को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यप्रकाश गुप्ता ,नूर मोहम्मद नूरी , वीरेंद्र यादव , डॉ मोहम्मद मियां , संजीव सिसौदिया , गुलफाम सिंह यादव ,विमल कुमार सिसौदिया , अमित यादव एड. विक्रम बाल्मीकि , अर्चिता मिश्रा ,एस एस खान ,अमर दीन ,,दीपू पाण्डेय , रत्नेश उपाध्याय , अभिषेक बाल्मीकि , नंदकिशोर , नितिन , मोहम्मद शाहिद अंसारी , आसिफ , राशिद कुरैशी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।