
कासगंज,यातायात नियमों के प्रति छात्र छात्राओं व अध्यापकों को किया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह द्वारा बीएवी इन्टर कालेज में छात्र – छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया , यातायात टीम द्वारा तहसील रोड कासगंज पर अनाधिकृत खड़े 23 वाहनों का चालान किया। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में वाहनों को रोड पर खड़ा न करें अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।