
समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते परेशान युवती ने सीडीओ के सामने टेबिल पर मारा अपना सिर
बरेली, फरीदपुर :: आपको बताते चलें कि आज शनिवार को फरीदपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पहुंची मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को बड़े ही गंभीरता के साथ सुना और उनके द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन करते हुए उनके विभागों के संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनका समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण किए जाने के सख्त निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद समस्त विभागों के अधिकारियों कौन निर्देशित करते हुए कहा कि
संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। संपूर्ण समाधान दिवस में 216 शिकायतें प्राप्त हुऐ, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,जबकि शेष शिकायतों को उनके संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेज दिया गया ताकि उनका जल्द से जल्द समाधान किया जा सके। संपूर्ण समाधान दिवस में, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, और अन्य सामान्य समस्याओं से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। संपूर्ण समाधान दिवस में उसे समय एक ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई जब तहसील क्षेत्र के ग्राम नगरिया की एक पीड़ित युवती पुष्पा पुत्री भजनलाल ने गांव के दबंगों द्वारा फर्जी तरीके से उसके मकान पर कब्जा कर लिया जिसको छुड़ाने के लिए उसने लगभग 3 साल से लगातार तहसील समाधान दिवस थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजें सैकडो चक्कर अधिकारियों के लगाए ताकि उसे इंसाफ मिल सके मगर उसकी समस्या का आज तक समाधान न होने पर उसने आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी वृद्ध मां के साथ समस्या के समाधान कराए जाने के लिए पहुंची और प्रार्थना पत्र मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा और न्याय की गुहार लगाई पीडिता इतना दौड़ते दौड़ते टूट चुकी थी कि उसने मुख्य विकास अधिकारी के सामने ही अपना सिर टेबिल पर मारना शुरू कर दिया जिससे उसके माथे व सिर मैं चोट आने से वेशुद्ध सी हो गई तत्काल उपस्थित कर्मियों ने उसे ले जाकर पानी पिलाया मुख्य विकास अधिकारी ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका समयबद्ध तरीके से समाधान करें। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी विश्राम सिंह, एसडीएम मल्लिका नैन, तहसीलदार सुरभि राय, नायब तहसीलदार अजय सिंह, कोतवाली प्रभारी राधेश्याम, सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।