
आगरा, थाना न्यू आगरा अंतर्गत मौजा लश्करपुर तहसील सदर अब्बू लाला की दरगाह के पास करबला कब्रिस्तान की सम्पत्ती है जिस पर मेट्रो रेल कोरपोरेशन लिमिटेड अपना निर्माण कार्य अतिक्रमण गैर कानूनी कर रही है तथा कब्रिस्तान की सम्पत्ती पर अवैध नाला निकाल दिया है तथा मेट्रो रेल के पुल बनाने का कार्य किया जा रहा है माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार कब्रिस्तान के नेचर को चेंज नहीं किया जा सकता है तथा नाला, फुटपाथ, सड़क, भी सार्वजानिक सम्पत्ती है तो इस पर भी अतिक्रमण निर्माण नहीं कराया जा सकता है मेट्रो रेल कोरपोरेशन गैर कानूनी तरह से कब्रिस्तान पर अतिक्रमण कर रही है जिसको लेकर मुस्लिम समाज मे आक्रोश है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि कृपया तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुवे मेट्रो रेल का अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने कानूनी कार्यवाही कराये जाने की कृपा करें
समस्त संपादक महोदय समाचार पत्र मिडिया इलेट्रिक मिडिया न्यूज़ चैनलों को इस निवेदन के साथ कि उपरोक्त प्रकरण मे दिनांक 21/07/2025 बरोज सोमवार को एक ज्ञापन मुस्लिम समाज की और से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिलाधिकारी महोदय आगरा के माध्यम से सौपा जायगा कृपया अपने अपने पत्रकारों छायाकरो को समय से भेजे जाने की कृपा करें