फर्रुखाबाद ब्रेकिंग

लेखपाल बनकर कॉलोनी के नाम पर गरीब महिला से हजारों रुपए की जेवरात की ठगी
अकेली महिला को घर में देखकर पहुंचा पल्सर सवार अज्ञात युवक
महिला को खुद गांव का लेखपाल बताकर कहा कि तुम्हारी कॉलोनी होने को है पास
अज्ञात ने कहा कि कॉलोनी को पास करने के लिए 11 हजार रुपए की है जरूरत
जिस पर महिला ने अपनी तोड़ियां व कान के सोने के टॉप्स उतारकर अज्ञात युवक को दिए
महिला से जेवरात लेकर कहा कि पंचायत घर में आओ वहां डीएम व अन्य अधिकारी बैठे हुए हैं
वहीं पर तुम्हारी कॉलोनी आज ही हो जाएगी पास
जब तक महिला गांव के पंचायत घर में पहुंची तो वहां कोई भी नहीं था मौजूद
जिस पर महिला को हुआ अपने साथ ठगी का अंदाजा
सीसीटीवी कैमरे में आरोपी पल्सर बाइक से जाता कैमरे में हुआ कैद
पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर दी पुलिस को तहरीर
कोतवाली कायमगंज के गांव अताईपुर जदीद का मामला