
एटा- एसएसपी एटा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइंस में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर अनुशासन, संवेदनशीलता और जनसंपर्क के मूल मंत्र देते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बनने की प्रेरणा दी। दिनांक 19.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइंस में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों एवं महिला आरक्षियों से संवाद कर उन्हें प्रशिक्षण काल को अपने भविष्य की नींव बताते हुए कहा कि यह समय शारीरिक, मानसिक और नैतिक प्रशिक्षण का है, जो उनकी संपूर्ण सेवा में मार्गदर्शक रहेगा। उन्होंने रिक्रूट्स को समय की पाबंदी, अनुशासन, व्यवहार में शालीनता, तथा फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। आरक्षियों को बदलते समाज के हिसाब से नवीन तकनीक व नए नियम कानून विशेष अधिनियम व शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने के लिए बारीकी से प्रशिक्षित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने अनुशासन, संवेदनशीलता और जनसंपर्क के मूल मंत्र देते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बनने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्हें पुलिस सेवा की व्यवहारिक चुनौतियों और कार्यशैली से अवगत कराया गया।