
दो ट्रैकों में टक्कर एक चालक की मौत :
फतेहपुर में हुआ हादसा , घंटों केबिन में फंसा रहा , हाथरस का रहने वाला था
फतेहपुर में लखनऊ बाईपास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ l कानपुर से प्रयागराज जा रहे थे दो ट्रैकों में से एक ट्रक ने दूसरे को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रक नंबर UP86AT 7023 के चालक धर्मेंद (32) केबिन में बुरी तरह फंस गए । धर्मेद हाथरस जिले के सिकंदराओ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने उन्हें केबिन से बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि यह हादसा रात करीब एक बजे हुआ । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है । आगे की करवाई जारी है
हादसे में शामिल दूसरा ट्रक RJ 14GG 6575 भी कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।