
एटा–थाना अवागढ पुलिस को मिली सफलता, थाना अवागढ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गया गिरफ्तार। मौके व निशानदेही से 03 चोरी की मोटर साइकिल बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्यामनारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार सिह एंव क्षेत्राधिकारी जलेसर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 शातिर मोटरसाइकिल चोरों 1.जितेन्द्र कुमार पुत्र नबाव सिंह निवासी ग्राम सरानी थाना अवागढ़ जनपद एटा 2.सुमित प्रताप पुत्र अजय प्रताप निवासी मौ0 खिडकी कस्बा व थाना अवागढ़ एटा को गिरफ्तार किया गया है। मौके व निशानदेही से 03 चोरी की मोटर साइकिल ( बिना नम्बर) बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
- जितेन्द्र कुमार पुत्र नबाव सिंह निवासी ग्राम सरानी थाना अवागढ़ जनपद एटा
- सुमित प्रताप पुत्र अजय प्रताप निवासी मौ0 खिडकी कस्बा व थाना अवागढ़ जनपद एटा
बरामदगी –
- एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट
- एक मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम युगा रंग काला
- एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 विजय सिहं थाना अवागढ़ जनपद एटा
2.उ0नि0 श्री अरवेन्द्र कुमार सिह
3.है0का0 467 हरीश राठी
4.है0का0 564 रामतेज सिंह
5.का0 467 दीपक कुमार