जनयद एटा तथाकथित पत्रकार ने दिनदहाड़े युवक को जबरन कार में डालकर ले गए दबंग,लात घूंसो बेल्टों से पीटा अधमरा छोड़ भागे आरोपी,पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण,दिनदहाड़े आरोपियों ने सरेराह वारदात को दिया अंजाम,अपराधियों की तलाश में जुटी एटा पुलिस

:एटा के कोतवाली नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के समीप कार सवार दबंगों ने दिनदहाड़े युवक को जबरन कार में डालकर कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।आधा दर्जन कार सवार बदमाश युवक को कार में डालकर ले गए और सुन सान जगह पर लात घूंसो और बेल्टों से बेरहमी से पीटा।कार सवार दबंगों ने युवक की पीठ पर अपनी जुल्म की दास्तान लिख दी और मधमरा छोड़ कर फरार हो गए।घटना का सी सी टी वी वीडियो सामने आया है जिसमे गले में बेल्ट डालकर कार सवार बदमाशों ने युवक को जबरन कार में डाल कर ले गए और सुन सान जगह पर ले जा कर बेरहमी से पीट दिया ।किसी तरह युवक बदमाशों की चुंगल से छुटकर भगा और पुलिस को सूचना दी ।कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल घायल युवक को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया और मेडिकल परीक्षण करवाया है ।चिकित्सकों ने घायल युवक को उपचार के बाद वापस घर भेज दिया है।वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है ।पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
मारपीट में घायल हुए युवक जितेंद्र कुमार गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं सुमित यादव जी की कैंटीन पर गया हुआ था।मैंने उनसे बात करना चाही जिसके उनसे बात हो जाए लेकिन उस समय वह वहां मौजूद नहीं मिले फिर मैंने हिमांशु यादव से बोला मेरी बात करवा दो उसने कहा अभी आ रहे होंगे मैने आलू मंगाए आलू खाए और वहीं खड़ा हो गया ।पीछे से सुमित यादव आए उन्होंने मेरे गले में बेल्ट डाली और घसीटते हुए गाड़ी में डालने की कोशिश की जिसमे प्रफुल्ल यादव भी आए एक लड़का और था जिसने मुझे खींचा और गाड़ी में डालकर ले गए रफतार चैनल के पत्रकार रितिक गुप्ता आशु नाम का लड़का ड्राइवर सीट पर बैठा था।खींच कर जबरदस्ती गाड़ी में डाला और कड़े घूंसे डंडे बेल्टों से मुझे लिमरा स्कूल के पास ले जाकर मारा स्कूल के पीछे ले जाकर मारा और छुरी से गला काटने की बात कह रहे थे।गाड़ी में चार लोग थे तीन बाद में आए जमकर मारा है।
मामले पर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी और पीड़ित दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। दोनों की आसपास में ही दुकानें हैं। घटना संज्ञान में है पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने के प्रयास की संगीन धारा में फिर पंजीकृत की जा रही है आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वैभव वार्ष्णेय
जनयद एटा
मो.8006209854