
बाह री पुलिस पीड़िता के पति पर ही कर दी कार्यवाही
सीओ से लगाई पीड़िता ने न्याय की गुहार
कोंच कैलिया थाना क्षेत्र की ग्राम सामी निवासिनी बेटीराजा पत्नी महेंद्र सिंह ने क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 10 सितम्बर को गांव के ही निवासी आकाश पुत्र अतर सिंह,अतर सिंह पुत्र नारायण सिंह,भारत पुत्र नारायण सिंह,जीतेन्द्र पुत्र राम सिंह एवं शैलेन्द्र सिंह पुत्र बुद्ध सिंह एकराय होकर घर के दरबाजे पर आये और गाली गलौच करने लगे।शिकायतकर्ता ने बताया कि जव विरोध किया तो उक्त लोग उसके घर के अंदर घुस आये और मारपीट करने लगे।बेटीराजा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि बचाव में वह चीखी चिल्लायी तो पति महेंद्र व बेटी डोली मौके पर आ गई जिसके बाद उक्त लोगों ने लोहे की रॉड से पति के ऊपर हमला कर दिया और बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे दोनों घायल हो गये और फिर मुहल्लेवासियों को आता देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।बेटीराजा ने सीओ को बताया कि उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाने वह थाना कैलिया पहुंची तो थाने में मौजूद दरोगा ने प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया और पति महेंद्र का धारा 151 में चालान कर दिया।बेटीराजा ने सीओ से उक्त मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।