फर्जी मेडिकल बनाये जाने की शिकायत की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

प्रयागराज। जिलाधिकारी ने कतिपय चिकित्सकों के द्वारा अनुचित लाभ लेकर फर्जी मेडिकल बनाये जाने की शिकायत की जांच करने एवं शिकायत सही पाये जाने पर सम्बंधित चिकित्सकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के लिए गठित की 3 सदस्यीय जांच समिति
धनंजय पाण्डेय निवासी ग्राम बारी तहसील सोरांव के द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र में गांव के प्रधानपति जंग बहादुर पटेल के द्वारा कई लोगो के साथ मिलकर प्रार्थी के घर पर चढ़कर लाढ़ी-डंडे और कुल्हाड़ी से मारपीट किए जाने पर प्रार्थी के द्वारा प्रधानपति के विरूद्ध फाफामऊ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिससे नाराज होकर प्रधानपति ने फर्जी एवं सुनियोजित खड़यंत्र रचकर अपने ही भतीजे अविनाश पटेल के सर में फर्जी चीरा एवं चोट बनाकर प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार के ऊपर थाना फाफामऊ में विभिन्न धाराओं में फर्जी ढंग से मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया तथा सीएचसी सोरांव के डॉक्टरों को अनुचित धनलाभ देकर जिला अस्पताल के लिए फर्जी मेडिकल कराने हेतु रेफर भी करा दिया गया। शिकायती पत्र में प्रार्थी श्री धनंजय पाण्डेय के द्वारा जिलाधिकारी से अविनाश पटेल का पुनः मेडिकल कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं पुलिस उपायुक्त गंगापार को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया गया है।
इसी प्रकार से जिलाधिकारी को भारतीय किसान यूनियन (अ0रा0नै0) के मण्डल अध्यक्ष बबलू दुबे के द्वारा भी तहसील सोरांव के सभी ब्लाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों के द्वारा पैसा लेकर फर्जी ढंग से गम्भीर चोट का मेडिकल बनाये जाने एवं इसके साथ ही साथ अवैध ढंग से पैसा लेकर जिला अस्पताल के लिए रेफर किए जाने की शिकायत से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया।
जिलाधिकारी ने धनंजय पाण्डेय के शिकायत प्रार्थनापत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त प्रकरण की जांच स्वयं के द्वारा करते हुए सम्बंधित का रि-मेडिकल कराने तथा फर्जी मेडिकल पाये जाने पर सम्बंधित डॉक्टर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कृतकार्यवाही से 03 दिवस में अवगत कराने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने भारतीय किसान यूनियन (अ0रा0नै0) के मण्डल अध्यक्ष बबलू दुबे के पत्र का संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कतिपय डॉक्टरों के द्वारा पैसा लेकर फर्जी ढंग से गम्भीर चोट का मेडिकल बनाये जाने एवं इसके साथ ही साथ अवैध ढंग से पैसा लेकर जिला अस्पताल के लिए रेफर किए जाने की शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें अपर जिलाधिकारी नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज, अपर नगर मजिस्टेट -प्रथम है। उन्होंने समिति को जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के द्वारा किए गए मेडिकल की क्रांस चेकिंग करके 5 दिवस में आख्या उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है एवं जांच में दोषी पाये जाने पर सम्बंधित चिकित्सकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks