
कोविड-19 के चलते सादगी के साथ मनाया जाएगा सालाना उर्से कलंदरी
कोंच सागर तालाब स्थित दरगाह आस्ताना कलंदरिया का उर्स सादगी के साथ मनाया जाएगा।उर्स कन्वीनर व दरगाह के ख़तीबो इमाम हाफ़िज़ अताउल्लाह खाँ ग़ौरी ने बताया कि सालाना तीन रोज़ा अजीमुश्शान 80 वां उर्स कलंदरी इस्लामी तारीख़ 27, 28, 29 मोहर्रम को हाज़ी भवंर गुलज़ार अली शाह की याद में सज्जादा नशीन हाज़ी मियां आरिफ़ अली शाह की सरपरस्ती इस साल भी आगामी 16,17,18 सितंबर को शानदार पैमाने पर मनाया जाना था।उन्होंने बताया कि वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के चलते इस साल इन हालात के पेशे नज़र उर्स को मुनअक़िद करना मुनासिब नहीं है लिहाजा सज्जादा नशीन आरिफ़ अली शाह की ज़ानिब से उर्स को सादगी के साथ मनाया जाएगा। जिसमें पहले रोज नगर में निकलने वाली चादर शरीफ,व जलसा शौहदाये कर्बला, के प्रोग्राम व दो रोज चलने बाला कब्बाली का प्रोग्राम मुल्तवी रहेंगे। वही ग़ौरी ने बतया है कि उर्स के पहले दिन चादर पोशी, व गुलपोशी का एहतमाम व तीसरे व आख़री दिन बाद नमाज़ फ़ाजिर फ़ातिहा ख्वानी, कुल की फ़ातिहा की रस्म अदायगी के साथ उर्स कोविड-19 के मुताबिक़ संपन्न होगा।उन्होंने बताया उर्स कल्लू मुख्तियार, रज्जन बेग, महमूद मम्फुल ,अमन अली की निगरानी में सादगी के साथ मनाया जाएगा।