
कासगंज बिजली विभाग (बिजीलेंस) की मनमानी के तहत मेरे कारखाने मे घुसकर लूटपाट व प्राइवेसी भंग करने के सम्बंध मे/- दीपक कुमार पुत्र श्री ग्याप्रसाद निवासी अशोक नगर थाना कासगंज जनपद कासगंज का मूल निवासी है जो कि जाहरवीर मंदिर रोड पर एक सोफा व फर्नीचर रिपेयरिंग का कारखाना है वर्षा की वजह से एक तरह की दीवार गिर गई जिसमें प्रार्थी ने ईटे लगाकर घेरा बना लिया है जिसकी ऊॅचाई लगभग 3 से 4 फीट होगी। दिनांक 17.07.2025 जिसमें बिजली विभाग (बिजीलेंस) की टीम मौका का फायदा उठाकर दीवार को कूद कर गैरकानूनी तरीके से अन्दर आ गये। लेकिन मुझे जगाना उचित न समझा गया और बाद मे गेट खोलकर बाहर निकल गये तथा एक ने अन्दर से दरवाजे लगाकर दीवार की तरह से कूद कर चला जिससे मुझे कोई जानकारी न हो सके। मै और मेरी पत्नी कमरे में सो रहे थे जिसकी मुझे कोई जानकारी नही दी गयी। जब मै सुबह उठकर बाहर निकला तो आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि करीब पौने पॉच बजे बिजली विभाग (बिजीलेंस) की टीम दीवार को कूद कर अन्दर घूस गये थे तुरन्त मे अन्दर जाकर अपने कारखाने की जॉच की तो पता चला मेरे 18000 रू0 गायब है और मेरी प्राइवेसी को भी भंग किया गया। तथा कारखाने मे उन्होने क्या किया मुझे कुछ मालूम नही है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इसकी जॉच कराकर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर 18000 रू0 दिलवाने की कृपा करे।