बस और डम्फर की भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल ।

फ़िरोज़ाबाद थाना शिकोहाबाद के ऑरोज के पास बस और डम्पर की भिड़ंत में करीब दो दर्जन से यात्री घायल ,घटना शिकोहाबाद के पास ऑरोज के पास की ,बस में करीब 50 से ज्यादा यात्री थे सवार ,पुलिस टीम मौके पर ,बताया जा रहा है कि बस आगरा से शिकोहाबाद जा रही थी तभी बस की टक्कर आगे चल रहे डम्फर से हो गई ,जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए ,सभी घायलों को फ़िरोज़ाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है