
एटा थाना रिजोर के कनोली चौराहे पर टक्कर मार कर हुआ फरार दुग्ध वाहन मैक्स ने बाईक सवार बाप बेटे को टक्कर मार कर मैक्स वाला हुआ फरार मौके पर पहुंची रिजोर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए वीरांगना रानी अवंतीवाई अमरजेन्सी मे कराया भर्ती दोनो का डॉक्टर कर रहे अमरजेन्सी मे उपचार जारी डॉक्टर ने जांच के बाद बाप बेटे युवक को हायर सेन्टर किया रेफर घायल चित्रगुप्त कालोनी निवासी अतुल सक्सैना पुत्र हरिबाबू के 52 वर्षीय पुत्र आयुष पुत्र अतुल सक्सैना उम्र 24 बर्षीय निवासी चित्रगुप्त कालौनी वनगांव थाना कोतवाली नगर बताया गया है जहां डॉक्टर के द्वारा घायल का इलाज किया गया। हादसे के संबंध में घायल ने बताया कि वह बाइक पर सवार अपने निजी काम से थे इसी दौरान अनियंत्रित मैक्स ने बाइक सवार बाप बेटे मे टक्कर मार के ह़आ फरार थाना कोतवाली रिजोर क्षेत्र के कनोली चौराहे का है पूरा मामला।
वैभव वार्ष्णेय
जनपद एटा