
- रात्रि में कवि सम्मेलन, लाफ्टर शो, एक शाम देश भक्तों के नाम, मैजिक शो, एक शाम बिहारी जी के नाम आदि कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
कासगंज।
शहर के सोरों जी रोड स्थित श्री गणेश इंटर कॉलेज में 18 से 24 अगस्त तक द्वितीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के सभी प्रमुख एवं नामचीन प्रकाशकों को मेले में आमंत्रित किया जाएगा।
उक्त आयोजन हेतु जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के गणमान्य पुस्तक प्रेमियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। बैठक का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात श्री गणेश इंटर कॉलेज के प्रबंधक उद्योगपति विकास तायल द्वारा अपर जिलाधिकारी को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसी क्रम में पुस्तक प्रेमी जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल सतीश गुप्ता, जितेंद्र वार्ष्णेय, दीपक गुप्ता, गोपाल माहेश्वरी, विकास गुप्ता, मनोज पांडे द्वारा पटका पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
इस दौरान एडीएम ने कहा इस वर्ष मेले का सात दिवसीय आयोजन किया जाएगा। पुस्तक मेले के साथ-साथ लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, एसोसिएशन एवं अन्य समाजसेवी संगठनों के सहयोग से रात्रि कालीन कार्यक्रम भी संपन्न कराए जाएंगे। बैठक का संचालन जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता ने किया एवं आभार प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर विकास गुप्ता, ललित बिड़ला,रिजवान अली, आयुष अग्रवाल अनूप सिंघल, शिव कुमार गौतम आदि पुस्तक प्रेमी भी उपस्थित रहे।