
एटा, विश्व युवा कौशल दिवस के शुभ अवसरआज दिनांक 15 जुलाई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कासगंज रोड एटा के सभागार में उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक सदर एटा विपिन कुमार वर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र सिंह लोधी जी के द्वारा भी सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विधायक, ब्लॉक प्रमुख एवं मुख्य विकास अधिकारी एटा डॉ० नागेन्द्र नारायण मिश्र, के कर कमलों द्वारा जनपद से विभिन्न कम्पनियों ने अपने वेतनमान पर सेवायोजित हुये 11 युवाओं को कौशल यूथ आइकॉन को प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया गया तथा जनपद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता नया सवेरा संस्था एटा, विजन इण्डिया सर्विस प्रा०लि० एटा, एस०ए० करन एण्ड रिकल सेवलपमेंट सिक्योरिटी एटा एवं महेश चन्द राजीव कुमार निजी आई०टी०आई एटा के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही जनपद में स्थापित महत्वपूर्ण प्रमुख उद्योग से युवाओं की सेवायोजित एवं अप्रेंटिसशिप क्षेत्र ने संस्थान में सेवायोजित किये जाने को क्रम में मैसर्स कमलेश ऑटोव्हील्स जी०टी०रोड, एटा एवं हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, एटा के प्रतिनिति को सील्ड देकर सम्मानित किया गया, एवं विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आईटीआई परिसर में कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्टॉल पर तैयार किये गये जॉब्स / मॉडल / उत्पाद प्रदर्शित किये गये। जिसका अवलोकन जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य विकास अधिकारी व युवाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की उपलब्धियों एवं भविष्य की सम्भावनाओं के संबंध में युवाओं को जागरूक किया गया तथा कौशल विकास मिशन एवं दीन दयाल उपाध्यय ग्रामीण कौशल योजना की लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी जिसमें विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गयी। प्रधानाचार्य दीपक यादव के द्वारा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी आगंतुको को दी गयी। उ0प्र0कौ0वि0मि0 के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, एवं आई०टी०आई० के प्रशिक्षार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रर्दशन किया गया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संस्थान के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य रा०शि०सं० एटा दीपक यादव ने विधायक सदर एटा, ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर एटा, मुख्य विकास अधिकारी एटा डॉ0 नागेन्द्र नारायण मिश्र एवं कार्यक्रम में आये आगन्तुको का आभार व्यक्त किया तथा अभ्यर्थियों को उनके भविष्य में स्किल प्रशिक्षण लेकर विकसित भारत के अभियान में योगदान देने हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के एग०आई०एस मैनेजर उपेन्द्र सिंह चौहान, श्री०पी०एम० रमन कुमार एवं रा०औ०प्र०सं० से गलिखान सिंह कार्यदेशक, राजीव उपाध्याय, अभिषेक यादव, लोकेश सिंह, सतेन्द्र पाल, श्रीमती रीना सिंह, एवं समस्त स्टाफ तथा प्रशिक्षण प्रयाता एवं जनपद के युवा आदि उपस्थित रहे।