यह #मीडिया और #राजनीति के नाम पर चल क्या रहा है इस देश में ..?

यह #मीडिया और #राजनीति के नाम पर चल क्या रहा है इस देश में ..?

क्या इस देश में #क़ानून के राज को ख़त्म करने में #मीडिया किसी भी हद तक चला जाएगा ..? #मीडिया किस की शह पर यह सब कर पा रहा है ..? कौन है इसके पीछे जो #नरभक्षी_मीडिया को देश में कुछ भी करने की छूट दे रहा है ..?

नीचे के चित्र को ध्यान से देखिए । 09 सितम्बर #चंडीगढ़ से उड़कर #मुंबई जाने वाली फ़्लाइट का यह दृश्य है । देश की जनता के लिए उसकी #रोज़ीरोटीस्वास्थ्य आदि से भी बड़ा मुद्दा बन चुकी #कंगनारनौत इसी फ़्लाइट में मौजूद थीं । इसी #इंडिगो की फ़्लाइट में बाक़ी सैकड़ों यात्री भी सवार थे । ग़ज़ब बात यह थी कि #कंगनारनौत की #PR करने के लिए इस फ़्लाइट में कई चैनलों के कैमरामेनों को भी चढ़ा लिया गया । जैसे ही फ़्लाइट आसमान में पहुँची आदत के अनुसार #नरभक्षी_मीडियाकर्मी अपने जाने पहचाने अन्दाज़ में आ गए और पूरे जहाज़ में भगदड़ मचा दी ।

आसमान में जहाज़ था सैकड़ों मासूम जानें हवा में थीं और #नरभक्षी_मीडिया और #सेलिब्रिटी की PR टीम अपने धंधे में लग गई । #शर्म नाम की चीज़ बेच दी है इन्होंने । ज़्यादा दिन नहीं बीते हैं जब #कोझीकोड़ हवाई अड्डे पर एक फ़्लाइट क्रैश हुई थी ।
ज़रा सोचिएँ उन यात्रियों पर क्या बीती होगी जो इस भगदड़ के दौरान फ़्लाइट में मौजूद थे ..? किसी भी तरह के हादसे के लिए कौन ज़िम्मेदार होता ..? #कोरोना गाइड लाइन तो वैसे ही गई भाड़ में …

ग़ज़ब की बात यह है कि #DGCA ने इस पूरे मामले पर #इंडिगो प्रबंधन से सफ़ाई भी माँगी है । कार्यवाही होगी तब पता लगेगा कि यह सफ़ाई मात्र औपचारिकता है या सच में #DGCA को इस देश के मासूम नागरिकों की जान की परवाह है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks