
दिया आवश्यक दिशा निर्देश
चुनार। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को अपराह्न तहसील सभागार में बाढ़ के मद्देनजर मातहतों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में राजस्व , स्वास्थ्य, विकास एवं पशुपालन विभाग के साथ ही प्रधान, नाविक व गोताखोर शामिल रहे।बैठक के दौरान एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों के लेखपालों को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने,होने वाली फसलों की क्षति का आकलन करने, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकीय सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराएं जाने व जानवरों से बचाव के टीके उपलब्ध रखने, विकास विभाग को साफ सफाई एवं पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने, पशुपालन विभाग को पशुओं की बीमारी से रोकथाम के लिए टीका की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील करते हुए नाविक एवं गोताखोरों से कहा कि विशेष परिस्थितियों में सहयोग के लिए तैयार रहे। इस दौरान नायब तहसीलदार कल्पना, प्रताप नरायन ओझा, खंड विकास अधिकारी नरायनपुर सिद्दार्थ मिश्र, सीखड़ श्रीराम मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राकेश पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।