
बरेली :: आज एक बार फिर लापरवाही के चलते फतेहगंज पश्चिमी थाना में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए कर्मियों में एक उपनिरीक्षक (दरोगा) और दो हेड कांस्टेबल शामिल हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
निलंबित किए गए दरोगा सतेन्द्र कुमार पर कई गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ जनसुनवाई में मिले प्रार्थना पत्रों की अनदेखी करने, उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने, बहस करने जैसी अनुशासनहीन गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं। इसके अलावा, शराब की लत और ड्यूटी के दौरान गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार भी उनके खिलाफ प्रमुख कारण बने।
5 जुलाई की रात, जब मोहर्रम और ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सख्त ड्यूटी लगाई गई थी, उस समय सतेन्द्र कुमार ग्राम मीरापुर में ड्यूटी पर तैनात थे। लेकिन वे मौके से नदारद पाए गए। अधिकारियों द्वारा बार-बार कॉल करने के बावजूद उन्होंने कोई कॉल रिसीव नहीं की, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए।
उसी रात, उसी स्थान पर तैनात हेड कांस्टेबल मोहित कुमार की स्थिति भी ठीक नहीं थी। ड्यूटी के दौरान संदिग्ध व्यवहार के चलते जब उनकी मेडिकल जांच कराई गई, तो पुष्टि हुई कि वे शराब के नशे में थे। इस लापरवाही से विभाग की साख पर बट्टा लगा।
इसी प्रकार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार को 29 जून को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की वीवीआईपी ड्यूटी के लिए रामपुर भेजा गया था। लेकिन वहां चेकिंग के दौरान सीओ मिलक ने उन्हें ड्यूटी से अनुपस्थित पाया। जानकारी के अनुसार, अमित कुमार भी शराब की लत के शिकार हैं, जिससे उनके कार्य में लगातार लापरवाही सामने आ रही थी।
इन तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्रवाई की और तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि विभाग की मर्यादा, अनुशासन और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस विभाग की साख बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए यह कार्रवाई मिसाल मानी जा रही है। एसएसपी की इस कार्रवाई से साफ है कि अब लापरवाही, नशे और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।