बागवाला में स्थित बिजलीघर तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है

डीएम साहब एक नजर इधर भी

जनपद एटा के ग्राम बागवाला में स्थित बिजलीघर तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है।

जब पूरे रास्ते में कीचड़ भरा होगा तो कर्मचारी किया करे पैदल जा नहीं सकते मोटरसाइकिल से बिजली घर से रोड पर पहुंचते हैं

जनता अपनी समस्या बताने के लिए बिजली घर जाते हैं और कीचड़ देख वापस हो जाते हैं

किया PWD अधिकारी की संज्ञान में RCC होगी या बिजली घर के कर्मचारी कराएंगे

आखिर हो किया रहा है समझ में नहीं आ रहा ये खबर पिझले कही महीने से प्रकाशित हो रही है

किया ग्राम पंचायत बागबाला के प्रधान की जिम्मेदारी है RCC कराना

ग्रामीणों ने प्रशासन से आरसीसी या इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks