एटा ब्रेकिंग

एटा – कोतवाली देहात के NH 34 स्थित ग्राम बदरिया पर कार और टेम्पो की भिड़ंत,
हाईवे पर पेट्रोल पम्प के पास कार और टेंपो में भिड़ंत मे कई घायल,
सुचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर RK सिंह ने घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज मे भर्ती,
घायलों मे योगेश गौतम पुत्र लखमीचंद गौतम निवासी चंद्र पूरा थाना सुरीर जनपद मथुरा
धर्मेंद्र पुत्र मोहन लाल निवासी गंगपुर थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद
राजू पुत्र मुन्ना लाल निवासी सिढ़पुरा जिला कासगंज व एक अन्य व्यक्ति जिसकी स्थिति गंभीर है,
गंभीर घायल व्यक्ति अपना नाम और पता बताने में असमर्थ हैं -इंस्पेक्टर कोतवाली देहात