
पटियाली। रविवार को थाना क्षेत्र के गांव नकढुरू में लेंटर गिरने से चार वर्षीय मासूम जया की मौत हो गई तो वहीं मृतक मासूम के पिता शिवम मां कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। तो वहीं ग्रामीण एवं आसपास के गांव के लोगों की भीड़ लग गई बचाव एवं राहत कार्य में ग्रामीण लोग लग गए प्यारमपुर से मनोज कुमार,रमेश चन्द्र अमीन,रम्पुरा से नीतेश चौहान,गुड्डू भैया एवं नगला खिन्नी से प्रदीप कुमार ने पहुंचकर मृतक के परिवार बालों से मुलाकात कर सांत्वना दी तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।