
लखनऊ, उत्तर प्रदेश – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से किसानों की खुशहाली के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच, भारत सरकार के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ने आज लखनऊ में ‘भारत में पशु नस्लों का विकास’ विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह आयोजन डबल इंजन सरकार की ऊर्जा का लाभ उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने की दिशा में एक और कदम है।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में पशुपालक, मत्स्य पालक, अन्नदाता किसान और अन्य हितधारक उपस्थित थे, जिनका केंद्रीय मंत्री ने हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य भारत में पशुधन के विकास और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए नई तकनीकों और रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है।