
UP क़े भदोही में दादी क़े पास घर में सो रही 8 साल की मासूम बच्ची को किडनेप कर दुष्कर्म करने वाले दरिंदे राजकमल चौहान को पुलिस ने टांग में गोली मारकर पकड़ लिया। रक्त रंजित बच्ची नदी किनारे बेहोशी की हालत में मिली थी।
सबसे पहले पुलिस ने उसी को पकड़ा था.. मगर वह 4 दोस्तों क़े नाम बता कर रिहाई पा गया था। मौक़े से मिला मोबाइल उसी का निकला तो कन्फर्म हो गया की दरिंदा यही था। अब उसने शराब क़े नशे में रेप करना बताया।