
UP क़े मेरठ में लिसाड़ी गेट की समर गार्डन कॉलोनी निवासी विवाहिता पति से विवाद क़े बाद आधी रात घर से निकली तो लिफ्ट क़े नाम पर डम्फर ड्राइवर और उसके साथियो ने उसे हवस का शिकार बना लिया। यह लोग उसे लिफ्ट देकर एक मकान में ले गए। जहाँ 3 लोगो ने महिला क़े साथ रेप किया। महिला क़े पति BJP पार्षद क़े ड्राइवर ने पार्षद से मदद मांगी। पुलिस एक्शन में आई और 2 आरोपी साजिद व शहज़ाद को अरेस्ट किया गया है।