
उत्तर प्रदेश की पुलिस उलझ कर रह गई है कावड़ यात्रियों के और जनता के बीच में
एटा 12 जुलाई 2025 श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड के आसपास कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम के साथ एक दुकानदार द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब पुलिस टीम हाथठेलों और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही थी, तभी एक दुकानदार ने अपने अतिक्रमण को लेकर पुलिसकर्मी से विवाद कर लिया। बात इतनी बढ़ गई कि उक्त दुकानदार ने पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार आरोपी दुकानदार काफी दबंग प्रवृत्ति का है और उसने सरेराह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त दुकानदार को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर भेज दिया।
इस दौरान सीओ सिटी अमित कुमार राय, कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार, सहित कोतवाली नगर की अन्य पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रही। सीओ सिटी एवं कोतवाली निरीक्षक ने मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों व ठेला संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि कांवड़ मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और व्यवस्था में बाधा डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इस प्रकार की घटनाओं को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।