
एटा बाबूगंज में आपस में दो दुकानदार को बीच अतिक्रमण रोड पर करने को लेकर विवाद पैदा हुआ
जिला प्रशासन का आदेश है के रोड पर कोई भी आक्रमण नहीं करेगा मार्केट के अंदर माहौल स्थिति शांतिपूर्ण बना रहने के लिए प्रशासन लगातार मेहनत कर रहा है फिर भी दुकानदार अहमद है रोड पर दुकान लगाने को अपनी दुकान छोड़कर रोड की जगह गिरने को एक दूसरे की बहस करने को तैयार है फिर आपस में लड़ाई होती है उसे ग्राहकों की परेशानी होती है लगातार आए दिन ग्राहकों की शिकायत रहती है के रोड पर इतना अतिक्रमण करने लगे हैं के मोटरसाइकिल या महिलाओं को निकालने में परेशानी होती है पूरा वाक्य बाबूगंज रोजी ट्रेलर वह पूरा वाक्य अहमद मार्केट के पास का है